+2 उच्च विद्यालय धुरकी के छात्रावास मे गेट तोड़कर चोरो ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के बगल मे अवस्थित +2 उच्च विद्यालय के छात्रावास मे चोरों ने गेट तोड़कर चोरी की बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना का पता तब चला जब शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओ के नामांकन एडमिशन के लिए स्कुल पहुंचे थे।
चोरी की गई सामान को दिखाते प्रधानाचार्य
चोरी की गई सामान को दिखाते प्रधानाचार्य
इस संबंध मे विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की गत 21 मई को विद्यालय मे गर्मी छुट्टी होने से पहले उन्होने स्वयं विद्यालय के रखरखाव और ताला गेट इत्यादि के सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षित बंद किया था। वहीं गत 21 मई गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद जब शनिवार को विद्यालय मे आए तब एडमिशन कराने आए छात्र-छात्राओ ने उन्हें बताया की छात्रावास मे पशु गाय बैल अंदर घुसे हैं।
इसी गेट को तोड़कर चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
इसी गेट को तोड़कर चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
इसके बाद प्रधानाचार्य छात्रावास के गेट पर पहुंच तो उन्होने देखा की ग्रील मे बाहर से ताला जड़ा हुआ है, तब वह पिछे की गेट की तरफ पहुंचे तह वहां का मंजर देखकर प्रधानाचार्य के होश उड़ गए। उन्होने बताया की पिछे का गेट तोड़कर चोरों ने छात्रावास के अंदर घुसकर छात्रावास के रूम मे रखे डनलप का बेड, कुर्सी, इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग का बिजली बोर्ड इत्यादि कबाड़कर चोरी कर लिया गया है।
प्रधानाचार्य ने तुरंत लिखित आवेदन धुरकी थाने को दिया है, आपको बता दें छात्रावास मे चोरी की घटना यह कोइ पहलीबार नही हुई है, दस वर्ष पहले भी इसी छात्रावास मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पानी का टंकी व कई कीमती सामान चोरी किए थे, हलांकि पुलिस ने दस वर्ष पहले की चोरी की घटना का उद्भेदन भी शीघ्र कर लिया था। इधर छात्रावास मे चोरी की घटना के बाद शिक्षक कर्मी परेशान हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!