इ-रिक्शा और कार की सीधी टक्कर मे अबोध तीन वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

नानी के घर इ-रीक्शा ऑटो से जा रहा तीन वर्षीय शिवम की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नानी के घर इ-रीक्शा ऑटो से जा रहा तीन वर्षीय शिवम की मौत

अबोध बालक तीन वर्षीय शिवम इ-रिक्शा से अपनी नानी के घर जा रहा था।

मासूम तीन वर्षीय शिवम की मौत से स्थानीय लोग हुए स्तब्ध 

 

रिपोर्ट-रामानंद प्रजापती, विण्ढमगंज

 

विंडमगंज|सोनभद्र,  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अंतर्गत विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कोन मोड के निकट बुधवार को कार और  इ-रिक्शा के आमने-सामने की जोरदार टक्कर मे एक तीन वर्षीय अबोध बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हृदय विदारक घटना मे एक 3 वर्षीय शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के संबंध मे प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कोन थाना अंतर्गत कचनरवा गांव के बेलवा खाड़ी निवासी कमलेश कुमार का 3 वर्षीय बेटा शिवम कुमार अपनी मां और बहन के साथ अपनी नानी के घर के लिए ई-रिक्शा से कोन मोड पहुंचा था, वही पहुंचते ही इसी दौरान दुद्धी की तरफ से आ रही एक कार ने ई – रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया और ई-रिक्शा जोरदार टक्कर से पलट गया, और उस इ-रिक्शा मे सवार अबोध तीन वर्षीय शिवम कुमार घायल हो गया, इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विण्ढमगंज में भर्ती कराया गया, वही अस्पताल मे डॉक्टरों ने अबोध शिवम को मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे के बाद विण्ढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी ने अबोध शिवम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दूद्धि भेज दिया है। वही घटनास्थल से गाड़ी संख्या UP 64 AT 9036 को विण्ढमगंज पुलिस ने जब्त कर अग्रिम कार्यावाई मे जुट गई है। वही इस हृदय विदारक सड़क दुर्घटने मे हुई अबोध बच्चे की दर्दनाक मौत को देखकर काफी संख्या मे स्थानीय लोगो की भीड़ स्तब्ध रह गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!