मुस्लिम एकता संगठन के चार नवजवान युवको ने चार युनिट विभिन्न बिमारी से ग्रसित मरीजो के लिए किया रक्तदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

निरंतर रक्तदान करते हैं मुस्लिम एकता संगठन गढ़वा के युवक
मुस्लिम एकता संगठन के युवक रक्तदान करते

गढ़वा| मुस्लिम एकता संगठन के तात्वावधान मे गढ़वा अस्पताल मे मंगलवार को 4 यूनिट रक्तदान कर मरीजो को किया समर्पित। रक्तदान कर रहे मुस्लिम एकता संगठन के संस्थापक शादाब खान ने बताया की शहर के वरिष्ठ समाजसेवी नूर अजीजी उर्फ भोलू ने अपना रक्तदान कर रंका प्रखंड के शिवनगर निवासी अजीत कुमार के लिए रक्तदान किया है। वही दुसरे युवक पिपरा पंचायत निवासी आशिक खान उर्फ सिंटू ने थैलीसीमिया पीड़ित रेहला के मरीज कहकशाह जो बहुत ही छोटी और मासूम बच्ची है उसके लिए हमारे संगठन के नवजवान युवको ने अपना-अपना रक्तदान किया है।

शादाब खान ने बताया की तीसरा रक्तदान लापो निवासी नजम खान ने अपना रक्तदान कर थैलीसीमिया पीड़ित गुर्दी गांव निवासी अहमद जाफरी को ब्लड की आवश्यकता थी जिसे रक्तदान कर ब्लड दिया गया, वही चौथा रक्तदान गढ़वा मदरसा रोड निवासी वाजिद खान ने राबिया खातून को जो गढ़वा शहर के शरीफ मोहल्ला की निवासी है उनके लिए रक्तदान किया है। मुस्लिम एकता संगठन के संस्थापक शादाब खान ने कहा की रक्तदान करना और करवाना सबसे बड़ा मानवता का धर्म है, और इंसानियत का मिसाल भी है।

उन्होने कहा की मुस्लिम एकता संगठन के नवजवान युवक बिना भेदभाव उचनीच के बिना जहां ना कोई धर्म ना कोई जात होता है हमारा संगठन हर तीन महीने के अंतराल में रक्तदान इसी तरह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होने कहा की संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी गरीब असहाय वंचित लोग जिन्हें किसी भी बिमारी मे रक्त की आवश्यकता पड़ने पर संगठन के सभी सदस्य आगे आकर अपना रक्तदान कर लोगो की जिंदगी बचाने के लिए कार्य करेगा। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा की संगठन लगातार समाजहित में अच्छे काम कर रही है जब तब लोग संगठित नही होंगे बदलाओ नही आयेगा। वही रक्तदान करने के दौरान संगठन के सचिव-शोएब खान, कोषाअध्यक्ष इमरान अख्तर, संरक्षक वसीम खान, नौशाद आलम, आईटी सेल प्रमुख शेरू खान, व सक्रिय साथी नियमित रक्तदाता लापो निवासी शाहबाज खान,अरबाज खान, सादाब अली,सरकार फैज़,मंटू मालाकार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!