दुद्धी|सोनभद्र, नाबालिग से रेप केस के मामले मे दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोड़ को सोनभद्र की एमपी एमएलए कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है। इस मामले मे कोर्ट ने गत 12 दिसंबर को भाजपा विधायक को दोषी करार दिया था और जेल मे भेज दिया था। वही शुक्रवार को कोर्ट ने सजा सुनाया इसके साथ ही अब विधायकी जाना तय है।
इससे पहले जब भाजपा के विधायक को दोषी करार दिया गया तब पिड़िता के वकील विकास शाक्य ने बताया था, की केस के दौरान पीड़िता को समझौता करने के लिए भारी-भरकम रूपया देने का लालच दिया गया था। तरह-तरह की धमकियां भी दी गई थी। उन्होने कहा था दोषी करार दिए गए विधायक रामदुलार गोड़ ने पिड़िता की शादी के बाद उसके ससुराल जाकर भी धमकी दी थी। विधायक रामदुलार गोंड़ ने अपने रसुख का इस्तेमाल कर कइ तरह से दबाव बनाने की कोशिश की थी मगर उसकी सारी योजना फेल हो गई। और पिड़ित पक्ष अपनी बात पर अडिग रहा टस से मस नही हुआ, और केस मे लगातार पैरवी करता रहा।
दुष्कर्म के बाद पिड़िता गर्भवती हो गई थी
दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट कोर्ट मे पेश की गई थी। वही डीएनए जांच के लिए भी कहा गया था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।