विद्युत विभाग अवैध रूप से बिना कनेक्शन के उपयोग कर रहे लोगो के विरूद्ध प्रत्येक माह चला रही है छापेमारी अभियान
निरंतर विभागीय कार्रवाई के बाद भी लोग नही करा रहे हैं विद्युत कनेक्शन जेई ने कहा बिना कनेक्शन के विद्युत उपयोग करना गैर-कानुनी
रिपोर्ट- मुनीर खान, धुरकी
धुरकी|गढ़वा, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड सह विद्युत विभाग ने धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार पंचायत मे शनिवार को विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चलाकर चौदह लोगो पर विभागीय जुर्माने की कार्रवाई के साथ रविवार को धुरकी थाना मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध मे विद्युत आपुर्ती प्रशाखा धुरकी के कनिय अभियंता धनंजय प्रसाद ने बताया की विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर और पुर्ण रूप से विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के लिए विभागीय छापेमारी किया जा रहा है, वहीं विद्युत आपुर्ती प्रशाखा धुरकी के अंतर्गत भंडार पंचायत मे विद्युत विभाग की एक छापेमारी टीम बनाकर रेड किया गया।
विद्युत कनिय अभियंता ने बताया की छापेमारी टीम ने रेड कर भंडार गांव के रामजी साव, धर्मदेव कोरवा, नरेश भुइयां, रामेश्वर महतो, उपेंद्र सिंह, ताहिर हुसैन, आबिद हुसैन, नसीर अंसारी, अब्दुल वकील अंसारी, रामश्रय बैठा, माया देवी, जीतेंद्र साव पर 6 हजार आठ सौ दस रूपये का विभागीय जुर्माने के साथ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही बिगु कोरवा, विजय कोरवा पर चार हजार पांच सौ रूपये के विभागीय जुर्माने के साथ उपरोक्त सभी पर नामजद एफआईआर धुरकी थाना मे जेई ने दर्ज कराया है। जेई ने बताया की छापेमारी टीम मे विद्युत प्रशाखा धुरकी के मुमताज अंसारी, बद्रुदीन अंसारी, राजनारयण शुक्ला व सदाम अंसारी सहित मानवदिवस कर्मी भी शामिल थे।