साई नेत्रालय अस्पताल गढ़वा मे 25 दिसंबर को लगेगा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा|गढ़वा शहर के रंका रोड स्थित साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में 25 दिसंबर को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद ने कहा कि 25 दिसंबर को साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन को लेकर प्रत्येक दिन रंका रोड स्थित चश्मा घर मे निबंधन करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए मरीजों को आधार कार्ड की छाया प्रति और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के उपरांत मरीजों को नि:शुल्क कंबल भी प्रदान किया जाएगा। ताकि मरीजों को ठंड के दिनों में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। तौकीर अहमद ने कहा कि नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!