राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर मे फुड फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन
बंशीधरनगर|गढ़वा, बंशीधरनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर फूड फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी,शारदा महेश प्रताप देव,सचिव रवि प्रकाश,कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर,अध्यक्ष जोखू प्रसाद,उपाध्यक्ष डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार,समिति सदस्य शैलेश कुमार अग्रवाल, शशिकला,नीरज पांडेय,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ तथा पूर्व संचालक विद्या सागर ने संयुक्तरूप से भारत माता, ओम ,मां शारदे एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया.वंदना के उपरांत प्राचार्य रविकांत पाठक ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र, बंशीधर की प्रतिमा और रामचरितमानस देकर सम्मानित किया . स्वागत गीत स्वागतम स्वागतम हे अतिथि आपका स्वागतम ….. महक सामिया, नौरीन परवीन, प्राची, वैष्णवी द्वारा गायन किया गया. विषय प्रवेश कराते हुए प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में गणितीय प्रारूप से गणित की अवधारणाओं को समझने का सफल प्रयास किया गया है।फूड फेस्ट में गुलाब जामुन, रोल, समोसा ,छोला ,गाजर का हलवा, फ्रूट ,सलाद ,कचौड़ी, ब्रेड पकोड़ा, सैंडविच ,बांग्ला निमकी ,भेज कटलेट ,समोसा ,इडली ,दही बड़ा मोमोज ,कैस्ट्रॉल लगाया गया था, जो विभिन्न गणितीय आकृतियों को प्रदर्शित कर रहा था मुख्य अतिथि ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की मुख्य अतिथि एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि शिशु विद्या मंदिर की व्यवस्था अन्य विद्यालय से उत्तम है, मैंने पिछले कई कार्यक्रमों में भाग लिया और मुझे बहुत खुशी हुई विद्यालय परिवार को बहुत आभार। इस तरह का कार्यक्रम होते रहे जिससे बच्चों के प्रतिभा का विकास हो निर्णायक की भूमिका में विद्यासागर,लवली आनंद प्राचार्य मां नगीना शाही कॉलेज एवं मीरा कुमारी व्याख्याता मां नगीना शाही कॉलेज थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज कुमार सिंह, कौशलेंद्र झा,अविनाश कुमार, कृष्ण कुमार पांडेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, प्रसून कुमार, नंदलाल पांडेय,सत्येंद्र प्रजापति, सुप्रिया कुमारी, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, प्रियंवदा, नेहा, सलोनी की प्रमुख भूमिका रही।