डीएस ने सभी एएनएम को अंतरा व छाया की जानकारी दिय
बंशीधरनगर|गढ़वा, बंशीधरनगर अनुमंडलीय स्थित ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को सभी एएनएम को अंतरा व छाया से सबंधित ऑन लाइन करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद ने सभी एएनएम को अंतरा व छाया की जानकारी विस्तार से देते हुये अंतरा व युविन पोर्टल पर ऑनलाइन करने की जानकारी दिया।प्रशिक्षण में प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक करुणा कुमारी,बीडीएम अनुरंजन पांडेय,कम्प्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार,सहायक विपेश राज तामांग सहित ट्रॉमा सेंटर के सभी ए एन एम उपस्थित थे।