युवाओं ने खरवार जाति व समाज के उत्थान के लिए बैठक कर नशापान पर प्रतिबंध लगाने का लिया निर्णय।
धुरकी|गढ़वा, धुरकी प्रखंड के गनियारी खुर्द के करूबसना एवं जोगिया खाड़ के टोले के ग्रामीणों ने नशा मुक्त एवं समाज कल्याण को लेकर सोमवार को शिव स्थान पर एक बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम लोग अपने टोल से शराब बेचने और पीने पर पाबंदी लगायेंगे एवं दहेज प्रथा एवं सामाजिक कुर्तियां को दूर करेंगे। इसके लिए हम सभी टोल के लोगों को आगे आना होगा वहीं हम लोगों को अपने समाज को शिक्षित बनाने के लिए पहल भी करना होगा। एवं संगठित होकर शराब पीने, बनाने,व बेचने पर समाज मे कड़ाई से पाबंदी भी लगाना होगा। कहा की नशा ही विनाश का कारण है जिससे हम लोग अपनी पीढ़ी को बचाने के लिए शिक्षित करने हेतु पहल करने की जरूरत है।
बैठक मे यह निर्णय लिया गया की समाजिक प्रतिबंध के खिलाफ नशा सेवन करने वाले टोले के लोगों को समाज मे दंडित किया जाएगा और इसको लागु करने पर चर्चा की गई। बैठक मे शामिल युवाओ ने कहा की नशा मुक्ति एवं दहेज प्रथा मुक्त समाज बनाने के लिए हर समाज से सुझाव की की जरूरत है और एक नया समाज शिक्षित समाज संस्कार शिष्टाचार का निर्माण हम लोग कर सकते हैं। और तभी युवा पीढ़ी का जीवन सार्थक हो सकता है। वहीं दहेज पर प्रतिबंध लगे और शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है शिक्षित समाज होगा तो दहेज प्रथा स्वयं मिटेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया जिसका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सचिव, राजेश्वर सिंह, संयोजक सुरेंद्र सिंह को बनाया गया।