अमरेंद्र पंडित|कांडी|गढ़वा| थाना क्षेत्र के पीपरडीह गांव स्थित बीर कुंवर स्थान के समीप शुक्रवार की शाम अपाची मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लुटेरों ने एक महिला से झोला में रखे 49हजार रुपए नकद सहित अन्य कई सामान लूटकर फरार हो गए!
घटना शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे की है
भुक्तभोगी पीपरडीह गांव निवासी सरीता देवी पति नंदू साव ने बताया कि वे अपनी गोतनी सविता देवी पति सतेंद्र साव के साथ SBI कांडी से 49 हजार रुपए निकालकर टेम्पो से घर जा रही थी!टेम्पो से लमारी कला गांव स्थित पीपरडीह मोड़ पर उतरने के बाद पैदल घर जाने के क्रम में बीर कुंवर स्थान के समीप पहुंचते ही चटनियां गांव की ओर से आरहे एक अपाची पर सवार दो लोगों ने बाजबरदस्ती झोला छीनकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने बताया कि झोला में 49 हजार रुपए नकद के साथ साथ आधा किलो चुरा,एक किलो गुड, एसबीआई बैंक का पासबुक,मोबाइल फोन व दो पासपोर्ट साइज़ फोटो था! जिसे लुटेरे लेकर मझिआंव की ओर फरार हो गए!
घटना की सूचना मिलते ही कांडी पुलिस ने लुटेरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान शुरू कर दी है!