धुरकी|गढ़वा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल के नेतृत्व में धुरकी प्रखंड कार्यालय पर जन आक्रोश रैली के माध्यम से राजपाल के नाम एक मांग पत्र प्रखंड मुख्यालय में सौपा है। मांग पत्र के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर मांग किया गया है जिसमें प्रश्न पत्र लिख मामले को सीबीआई से जांच करने एवं भय,भूख, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने एवं अबुआ आवास में बिचौलिया हावी होने एवं पढ़ने वाले एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं का अविराम अधर में लटका हुआ है। वही सरकार के चहेते लोगों के द्वारा सेटिंग कर नौकरी बेची जा रही है तथा राज्य में चोरी हत्या बलात्कार झारखंड की पहचान बन गयी है सहित मांग पत्र सौंपा है। इस दौरान जन आक्रोश रैली में पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मंडल महामंत्री मंगल यादव, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, पंकज गुप्ता, चांददेव बैठा, उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय जयसवाल, शशि कमलापुरी, रामप्रवेश यादव, विपिन यादव मदन राम, कृष्ण बैठा, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे,