कस्तूरबा गांधी +2 आवासीय बालिका विद्यालय से 134 छात्राओं की विदाई समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे सोमवार को समारोह आयोजित कर 134 छात्राओं की विदाई की गई। इस संबंध मे वार्डन कुमारी श्रद्धा ने जानकारी देते हुए बताया की कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व झारखंड आवासीय विद्यालय से कुल 134 छात्राओं ने अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद उन्हें स्कुल मे फेयरवेल (विदाई समारोह) आयोजित कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

वार्डन ने विदाई समारोह मे छात्राओ को कहा की यह एक भावुक पल है, स्कूल से विदा हो रही छात्राओ से गुरू और छात्रा का संबंध के अलावा एक अभिभावक का भी संबंध स्थापित हो जाता है। उन्होने कहा की स्कुल मे अध्ययन कर अपनी पढ़ाई पुरी कर विदा हो रही छात्राओं ने आवासीय विद्यालय मे जबतक रही तबतक शिष्टाचार संस्कार और पुरी अनुशासन मे रहकर अपनी पढ़ाई पुरी तन्मयता से किया है। वार्डन ने विदा हो रही सभी छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें स्कुल से विदा किया। इस दौरान शिक्षिका सबीना कच्छप के अलावा सभी शिक्षिका और शिक्षक विद्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!