धुरकी पुलिस ने दो दिनो के अंदर बहुत बड़ी सफलता हासील की, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दो दिनो के अंदर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी ने गुप्त सुचना के आधार पर सोमवार को थाना क्षेत्र के घघरी पंचायत अंतर्गत झुनका गांव से थाना प्रभारी ने बड़े तत्परता के साथ एक व्यक्ति को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण विधी व्यवस्था मे संपन्न कराने के लिए धुरकी थाना पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया की विगत दिन गुप्त सूचना के आधार पर उन्होने दलबल के साथ एक वेयक्ति को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसने पूछताछ के क्रम में अपना नाम पता सत्येंद्र विश्वकर्मा, पिता लखन विश्वकर्मा बताया है और वह धुरकी थाना क्षेत्र के झुनका गांव के रहने वाला है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि गत रात्रि करीब 2.30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी की 2 से 3 लोग कोई बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु झुनका गांव के बगल के जंगल में हथियार के साथ छुपा हुआ है और जिसके पास अवैध हथियार भी है। इसके बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे जहां से एक वेयक्ती को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया, शेष 2 लोग अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त संबंध में थाना प्रभारी ने आर्म्स एक्ट के तहत धुरकी थाना काण्ड संख्या 27/24 दर्ज कर पकड़े हुए वैयक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने मे जुटी है। आपको बता दें इससे एक दिन पहले थाना प्रभारी ने सगमा बीडीओ सत्यम कुमार के साथ भारी मात्रा मे अवैध रूप से बिक्री करने हेतु अंग्रेजी शराब को जब्त कर दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए कार्यरत है। उन्होने कहा की लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कानूनी विधी व्यवस्था के साथ संपन्न कराने के लिए वह कटिबद्ध है॔।

Leave a Comment

error: Content is protected !!