टीएडी न्यूज|कांडी: कांडी प्रखण्ड अंतर्गत लमारी कला गांव स्थित भाजपा के पहाड़ी कार्यालय में सोमवार को पहुंचे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भानु प्रताप शाही का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यालय पहुंचे श्री शाही को भाजपा किसान मोर्चा के गढ़वा जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने अंग वस्त्र व गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर भानु प्रताप शाही ने पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह सांसद वीडी राम को भारी मतों से लोकसभा भेजकर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने की बात कही।
कहा कि आने वाले समय में लमारी पहाड़ी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। तथा भाजपा को मजबूत करने में यह क्षेत्र महती भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर किसान नेता पुष्परंजन,मारुति नंदन सोनी,कांडी ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामजन्म प्रसाद,भिखारी साव, करमु साव,कौशल सिंह,शंकर चंद्रवंशी,मुरारी पासवान,रामपावन साहू,नरेश ठाकुर,श्रीराम पांडेय व सुरेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।