धुरकी/सगमा|गढ़वा: धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी 10+2 आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राओ ने मैट्रीक बोर्ड की परीक्षा मे शत-प्रतिशत रिजल्ट लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस संबंध मे विद्यालय की वार्डन कुमारी श्रद्धा और शिक्षिका सबीना कच्छप ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया की कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कुल 90 छात्राओं ने इसबार मैट्रीक की परीक्षा मे शामिल होकर शत प्रतिशत रिजल्ट लाया है। उन्होने कहा की सवित कुमारी ने सबसे अधिक 380 प्रतिशत के साथ 380 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे सबसे प्रथम स्थान पर रही।
वहीं दुसरे स्थान पर दिव्या कुमारी 74.80 प्रतिशत के साथ कुल 374 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही इसी तरह ममता कुमारी ने विद्यालय मे 365 अंक प्राप्त कर 73 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। वार्डन और शिक्षिका ने बताया की विद्यालय की सभी छात्राओं ने पढ़ाई लिखाई मे खुब मन लगाकर अध्ययन किया जिसका नतीजा यह रहा की कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का इस वर्ष रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। उन्होने यह भी बताया झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सगमा की सभी छात्राओं ने भी इसबार शत-प्रतिशत रिजल्ट लाकर स्कुल का नाम रौशन किया है। शिक्षिका ने बताया की इस वर्ष झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सगमा से कुल 74 छात्राओ ने परीक्षा दिया है जिसमे शत-प्रतिशत रिजल्ट सभी छात्राओ ने लाए हैं।
उन्होने बताया की झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सगमा से आरती कुमारी ने 82 प्रतिशत लाकर व सर्वाधिक 420 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है, वहीं प्रिती कुमारी 80.60 प्रतिशत के साथ कुल 403 अंक प्राप्त कर दुसरे स्थान प्राप्त किया है, और सोनी कुमारी ने 76.20 प्रतिशत के साथ कुल 381 अंक प्राप्त कर विद्यालय की तीसरी टाॅपर छात्र बनी है। वार्डन ने बताया की कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओ ने इसबार मैट्रीक की परीक्षा मे सबसे बेहतर किया है।
उन्होने कहा की मैट्रीक मे शत-प्रतिशत रिजल्ट आने से विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। बताया की उन्होने विद्यालय मे अध्ययनरत छात्राओ को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कर शिष्टाचार का पाठ भी छात्राओ को समय-समय पर पढ़ाया जाता है। वहीं आज विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्राओ के मेहनत लगन के बदौलत विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। वार्डन ने सभी उतीर्ण छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य मे इसी तरह पढ़ाई करते रहने के लिए प्रेरणा दिया है।