धुरकी|गढ़वा: धुरकी पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे अपहरण केस के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की धुरकी थाना काण्ड संख्या 48/20, धारा 366a का फरार चल रहे डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव निवासी नामजद अभियुक्त शंकर पासवान पिता गोरख पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त नामजद अभियुक्त गत पांच साल से फरार चल रहा था, और वह अपहरण केस का नामजद था। वही धुरकी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की गढ़वा पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन मे फरार चल रहे विभिन्न मामले मे नामजद व वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए धुरकी पूलिस निरंतर कार्य कर रही है।