|धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड मे इंडिया गठबंधन की कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 4 मई को धुरकी में होगा। सम्मेलन की तैयारी के लिए मंगलवार को झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।
बैठक मे सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल के बुथ कमिटि पंचायत कमिटी व प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओ के साथ नेता ताहिर अंसारी ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार पलामू लोकसभा अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट से इंडिया गठबंधन की साझा राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को अपार समर्थन मिल रहा है। इसके लिए इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर तन मन धन से कार्य कर रहे हैं, उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी नौ प्रखंडों में आहुत की गयी है।
जिसमें सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं से बुथ मजबूती, एवं मतदाताओं से डोर-टू-डोर घर-घर जनसंपर्क करने एवं एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया जाएगा। नेता ताहिर ने बताया कि भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी प्रखंडो मे कार्यक्रम तय किए गये हैं। उसके मुताबिक 1 मई को केतार व भवनाथपुर प्रखंड में वही 2 मई को बिशनपुरा रमुना, एवं नगर प्रखंड में, वही 3 मई को डंडई व खरौंधी प्रखंड में एवं 4 मई को धुरकी व सगमा प्रखंड में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस राजद जेएमएम भाकपा माले व आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ के साथ सम्मेलन कर पलामू संसदीय सीट से साझा प्रत्याशी ममता भुइयां की जीत के लिए एक-एक कार्यकर्ता चुनावी मैदान मे उतरकर लोगो से वोट देने के लिए अपील करेंगे। इस दौरान इसराइल खान, जियाउद्दीन खान,जाबीर अंसारी, मुद्रिका राम, सुनर राम अनामुल हक अंसारी, रामभरोसा राम अरविंद यादव, बसंत गौंड ,रामकिशन कोरवा सहित काफी लोग उपस्थित थे।