मिलिनियम पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर/गढ़वा:– सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशनल(सीबीएसई बोर्ड) से मान्यता प्राप्त मिलिनियम पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया।जिसमें मिलिनियम पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के नाम रौशन किया। समरिधी कुमारी सिन्हा ने 95.2%लाकर विद्यालय के सुपरस्टार बनी। समरिधी कुमारी सिन्हा ने कहा कि कड़ी मेहनत कर आईएसएस बनना चाहती है इसका श्रेय अपने विद्यालय शिक्षकों एवं माता-पिता को देना चाहती है वहीं विद्यालय टॉप इलेवन में समरिधी राज 94.2%,अनुप्रिया कुमारी94%,साहिल कुमार93.8%,मुस्ताक हुसैन92.6%,रिया कुमारी91.6,गीता कुमारी91.6%,ब्रहमदेव कुमार,90.8%,आरया कुमारी90.6%सुप्रिया विश्वकर्मा90.6%,अंजली कुमारी90% लाकर विद्यालय टॉप इलेवन बनी। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 180 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा जिनमें सभी ने प्रथम श्रेणी से सफल हुए।

 

:— वही सीबीएसई टेन प्लस टू साइंस में 24 विद्यार्थियों का  परिणाम शत प्रतिशत रहा। आदित्य कुमार 80.5% अर्श कुमार 80.4% यसर्वधन कुमार 78% लाकर विद्यालय का सुपरस्टार बना। विद्यालय के निदेशक मो मुमताज राही ने कहा

की विद्यालय के शत प्रतिशत रिजल्ट से काफ़ी खुश हूँ। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया की लगातार नियमित परिश्रम करने की आवश्यकता है श्री राही ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम का आज परिणाम मिला है। आने वाले दिनों में मिलिनियम पब्लिक स्कूल विद्यालय बेहतर परिणाम देगा।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।मौके पर असगर अंसारी,नागेंद्र प्रसाद सिंह,रोहित राय,धीरेश कुमार,मनोज कुमार,सुभाष पाण्डेय, ऋषिकांत प्रसाद, गुलशन तिवारी,शोफ़िया लिप्चा,अर्पणा,संजना,किरण कुमारी ने विद्यालय के बच्चे को उज्जवल भविष्य की कामना किये

Leave a Comment

error: Content is protected !!