सुखलदरी वाटर फाॅल पहुंच पथ मे घोर अनियमितता मुखिया वार्ड सदस्य और ग्रामीणो ने किया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: गढ़वा जिले का सबसे मशहूर व धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत अंतर्गत परासपानीकला गांव मे पर्यटन स्थल सुखलदरी वाटर फाॅल पहुंच पथ निर्माण मे सड़क का ठेका लेने वाले ठेकेदार व पेटी कांटेक्टर ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण मे पीसीसी व कालीकरण कार्य मे गुणवत्ता को ताख पर रखकर घोर अनियमितता बरतने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधी और ग्रामीणो ने सोमवार को परासपानीकला गांव मे जमकर विरोध कर कार्य को बंद करा दिया है।
निम्न स्तर का डस्ट मिश्रणयुक्त कंक्रीट (गिट्टी) दिखाते जनप्रतिनिधी
निम्न स्तर का डस्ट मिश्रणयुक्त कंक्रीट (गिट्टी) दिखाते जनप्रतिनिधी
यह सड़क अंबाखोरया धुरकी नगरउटारी मुख्य पथ से परापानीकला गांव होते सूखलदरी वाटर फाॅल तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ग्रामीण कार्य विभाग गढ़वा द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।
निम्न स्तर का पीसीसी ढलाई दिखाते जनप्रतिनिधी व ग्रामीण
निम्न स्तर का पीसीसी ढलाई दिखाते जनप्रतिनिधी व ग्रामीण
बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधी हरिलाल सिंह, उपमुखिया गीता देवी, राजकुमार विश्वकर्मा वार्ड सदस्य हिरा सिंह, शिवपुजन सिंह, अवध कुमार, प्रभु सिंह, शिवनाथ कोरवा, अनील साव, सोमारू सिंह, विरेंद्र साव सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया की सड़क निर्माण मे परासपानीकला मुख्य बस्ती मे पीसीसी निर्माण मे सबसे घटिया स्तर का कंक्रीट गिट्टी डस्ट के साथ कम मात्रा मे सीमेंट व बालु का प्रयोग करते हुए पीसीसी ढलाई का कार्य मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है। वहीं निम्न स्तर का सामाग्री प्रयोग करने के बाद पीसीसी पथ निर्माण के बाद टुट जाएगा जिससे पर्यटन स्थल पर जाने वाले पर्यटक और स्थानीय ग्रामीणो को परेशानी होगी। बीडीसी मुखिया प्रतिनिधी ने बताया की सुखलदरी वाटर फाॅल तक जाने के लिए सड़क निर्माण कार्य को वे लोग अथक प्रयास से बनवा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार और पेटी कांटेक्टर व ग्रामीण कार्य विभाग के जेई कमिशन बंटवारा करने के लिए सड़क की गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं।
घटिया पीसीसी पथ निर्माण का विरोध करते ग्रामीण
घटिया पीसीसी पथ निर्माण का विरोध करते ग्रामीण
ग्रामीणो ने कहा की यह सड़क हमारे गांव पंचायत और प्रखंड ही नही बल्की जिले के सबसे मशहूर व पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त कर चुके सूखलदरी वाटर फाॅल तक जाने वाली मुख्य सड़क बन रही है, इसलिए इसके निर्माण कार्य मे विभागीय जेई और एई को अनुपस्थित रहना कमिशनखोरी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। इधर जब जेई संजीव कुमार से पूछा गया तब उन्होने कहा की सड़क का निर्माण खराब हो रहा है तब ग्रामीण इसका विरोध करें और पीसीसी ढलाई को ग्रामीण अपने सामने कराएं। वही ग्रामीणो ने निम्न स्तर का डस्ट युक्त कंक्रीट गिटी से निर्माण कार्य को जेई की अनुपस्थिती मे करने से बंद करा दिया है।

1 thought on “सुखलदरी वाटर फाॅल पहुंच पथ मे घोर अनियमितता मुखिया वार्ड सदस्य और ग्रामीणो ने किया विरोध”

Leave a Comment

error: Content is protected !!