मुनीर खान|धुरकी|गढ़वा: धुरकी पुलिस ने बालु का अवैध खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यावाई की है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने गुरुवार को थाना कार्यालय मे जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र मे गोरखधंधा अवैध उत्खनन गैरकानूनी कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने भंडार गांव मे कनहर नदी के प्रतिबंधित बालु घाटो से अवैध रूप से उत्खनन कर बालु का परिवहन करने की सुचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालु परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया की अवैध बालु लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के क्रम मे उक्त दोनो ट्रैक्टर के चालक स्थल से फरार हो गए। उन्होने बताया की इससे एक दिन पुर्व भी एक ट्रैक्टर को अवैध बालु के साथ जब्त किया गया था, वहीं दुसरे दिन भी दो ट्रैक्टर को जब्त कर जिला खनन कार्यालय को अग्रेतर कानुनी कार्यावाई के लिए लिखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया की बालु का अवैध खनन और परिवहन किसी भी सुरत मे बर्दाश्त नही किया जाएगा। वही लगातार दुसरे दिन भी अवैध बालु के साथ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अवैध बालु का कारोबार करने वाले ट्रीपर संचालक ट्रैक्टर संचालक और जेसीबी संचालको मे हड़कंप मच गया है।