धुरकी|गढ़वा: धुरकी थाना मे विद्युत विभाग ने गढ़वा डिविजन टु के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व मे विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 15 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध मे शनिवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की विद्युत विभाग गढ़वा डिविजन टू के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने गत शुक्रवार को विद्युत चोरी के खिलाफ धुरकी मे छापेमारी अभियान चलाया था, वहीं छापेमारी के क्रम मे 15 लोगो को चिन्हित कर विद्युत अधिनियम के तहत जुर्माना के साथ नामजद प्राथमिकी कराई गई है। जिसमे मदन साह, विनोद कुमार, आरिफ रजा, नागेश्वर बैठा, फैयाज अंसारी, सत्येंद्र कुमार, ललिता देवी, राजेंद्र बहादुर सिंह, रमेश कुमार विश्वकर्मा, इकबाल अंसारी, ज्वाला प्रसाद, नारायण प्रसाद, मुकेश यादव, रंजन साव, शिवनाथ साव पर विद्युत विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यावाई की है।