प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का अंबाखोरया मे हुआ समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: धुरकी मे प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप प्रतियोगिता अंबाखोरेया हाईस्कूल के प्रांगण में शनिवार को संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को धुरकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम जीत हासिल की थी जो शनिवार को सगमा प्रखंड के मध्य विद्यालय बीरबल के टीम से मैच खेल कर उपविजेता रही। वहीं मध्य विद्यालय बीरबल की टीम 3 -2 के अंतर से विजेता रही जो अब अगले राउंड में जिला स्तर पर खेलेगी। वहीं बालक वर्ग में मध्य विद्यालय बरसोती विजेता व मध्य विद्यालय केतमा उपविजेता रहा।

दोनो ही वर्ग में विजेता व उपविजेता टीम को शिक्षा विभाग धुरकी के बीपीओ बिपिन बिहारी गुप्ता व सगमा बीआरसी के बीपीओ कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से मेडल देकर पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता में खेल शिक्षक ब्रजेश कुमार और प्रभु राम ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई ,इस अवसर पर शिक्षा विभाग से बीपीओ के अलावे सीआरपी गुलाम सरवर,रायचंद् गुप्ता,जितेंद्र कुमार सिंह,चन्द्र शेखर राम,आशुतोष चौबे,शिवकुमार राम,बिजेंद्र प्रसाद यादव व बसंत साह मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक मुन्ना कुमार भारती ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!