दीपक प्रताप देव टाटीदीरी मे मृतक के परिजनो से मिलकर दुख की घड़ी मे बंधाया ढाढस, आर्थिक सहायता की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki Garhwa: झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक प्रताप देव धुरकी प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी गांव मे मृतक महेश साव उर्फ चटपटी साव के घर मंगलवार को पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर गहरा दुख व संवेदना व्यक्त करते हुए दस हजार रूपये नकद राशी प्रदान कर आर्थिक सहायता किया है। वही इस दुख की घड़ी मे दीपक प्रताप देव को देखकर मृतक महेश साव के सभी परिजन रोने लगे और देव ने परिजनो को ढाढस बंधाया।

मृतक महेश साव के परिजनो से मिलकर गहरा दुख प्रकट करते दीपक प्रताप देव
मृतक महेश साव के परिजनो से मिलकर गहरा दुख प्रकट करते दीपक प्रताप देव

मृतक महेश साव उर्फ चटपटी साव का गत सोमवार को धुरकी मे सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ग्रेडर मशीन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हुआ था। वहीं सड़क निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार से मृतक के परिजनो को जेएमएम नेता सह पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा व युवा नेता दीपक प्रताप देव ने परिजनो को पांच लाख रुपए की मांग की, इसके बाद ठेकेदार ने तत्काल एक लाख पचास हजार रूपये नकद व तीन लाख पचास हजार रूपये का चेक पुलिस व मौजुद भीड़ के समक्ष लिखित बांड के साथ मृतक के तीनो बेटों के हाथ मे सौपा गया था।

वहीं टाटीदीरी गांव मे मृतक के घर दीपक प्रताप देव कुछ देर तक ठहरे और मृतक के तीनो बेटो और परिजनो के समक्ष इस हृदय विदारक घटना और महेश साव की मौत से काफी मर्माहत हुए। देव ने कहा की इस दुख की घड़ी मे पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव व झारखंड मुक्ति मोर्चा सदैव खड़ा है, उन्होने कहा की हादसे मे घर के पिता की मौत की भरपाई तो कदापि नही की जा सकती है। उन्होने कहा की मृतक महेश साव की मौत सड़क हादसे के कारण हुई है, और इनके परिजन अत्यंत ही गरीब हैं।

देव ने कहा की सड़क हादसे मे हुई मौत के कारण वह आपदा प्रबंधन झारखंड सरकार के द्वारा जो निर्धारित और उचित मुआवजा होगा वह परिजनो को दिलाएंगे। इसके अलावा प्रखंड स्तरीय पारिवारिक लाभ भी इनके परिजनो को दिलाने का प्रयास उनके द्वारा जारी है।

वहीं दीपक प्रताप देव ने स्वयं मृतक के परिजनो को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा की कभी भी उन्हें अगर उनकी आवश्यकता पड़े तो वह तुरंत उनसे संपर्क कर सकते हैं।

उन्होने यह भी कहा की क्षेत्र की जनता के दुख दर्द मे शामिल होना उनकी समस्याओ से अवगत होना और उनका निराकरण करना उनका दायित्व है और वह हमेशा इसे निभाएंगे। इस दौरान सलीम अंसारी, शंभु साव, लियाकत अंसारी, विनोद कुमार साव, विजय साव सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!