Dhurki Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी कला गांव मे जमीन विवाद को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के सूझबूझ और पहल पर गुरुवार को समाप्त कराया। वहीं दोनों पक्षों से वार्तालाप करने के बाद धरना को समाप्त कर दिया गया है।
आपको बता दें उक्त विवादित भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए गत बुधवार से ग्रामीण व भाकपा माले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे। वही ग्रामीण अपना पक्ष सुनते हुए कहा कि नाया खाता नंबर 292 प्लॉट नंबर 3516, 3517 एवं 3518 रकबा 2 एकड़ 19 डिसमिल भूमि आनाबध सरकार का है। उक्त भूमि को स्वर्गीय असगर अंसारी के परिजन अपनी भूमि बता कर दावा करते हैं जिस पर वे लोग गलत तरीके से अपना भवन निर्माण कर रहे हैं जो सरासर गलत है। इधर धरना पर बैठे लोगों का यह कहना है कि प्रशासन के द्वारा उक्त विवादित भूमि से भूमि अवैध दखल कब्जा को हटाए एवं भवन निर्माण कार्य को रोके वही दूसरे पक्ष के स्वर्गीय असगर अंसारी के परिजनों में शबाना बीवी ने कहा कि यह भूमि विवादित नहीं है इस भूमि का लीगल पेपर उनके पास है, शबाना ने कहा की हमने भूमि को ऑनलाइन कर लिया है। इधर दोनों पक्षों की बातो सुनने के बाद अंचल अधिकारी ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी के पास दोनों पक्ष अपना-अपना दस्तावेज लेकर पहुंचे और दोनों दस्तावेजों को जांच कर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल विवादित भूमि पर धारा 144 लागू रहेगा और इस पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा।
दरअसल मामला यह है कि इस विवादित भूमि का विवाद 12 वर्षों से चला आ रहा है लेकिन नतीजा अभी तक कुछ नहीं आया दरअसल इस जमीन को लेकर गत 26 जनवरी को झंडा तोलन करने को लेकर भी विवाद उत्पन्न हुआ था जिसमें पुलिस पर भी हमला हुई थी इसमें कई लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया था।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि को ऑनलाइन रोकने के लिए हम लोगों ने 8 अगस्त 2022 को तत्कालीन अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह को आवेदन दिया था, लेकिन ग्रामीणों के आवेदन पर गंभीरता से विचार नही करते हुए उक्त भूमि को 10 फरवरी 2022 को ऑनलाइन कर दिया गया जो गलत है।