Dhurki|Garhwa: थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार व जिला खनन अधिकारी के संयुक्त तात्वावधान मे धुरकी थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन कर कर बालु भंडारण करने व एनजीटी ऐक्ट का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध धुरकी थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कर एक के बाद एक कार्यावाई किया जा रहा है।
इस संबंध मे शनिवार को थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की धुरकी पुलिस व खनन विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे अवैध बालू के विरुद्ध लगातार छापामारी कर अबतक तीन लोगो के विरूद्ध कानुनी कार्यावाई करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जिसमे थाना क्षेत्र के खाला गांव के सरईदाहा टोला निवासी शशि कमलापुरी पर एक हजार सीएफटी अवैध बालू का भंडारण (डंप) करने के विरूद्ध खान एवम खनिज अधिनियम झारखंड खनिज भंडारण एवम परिवहन अधिनियम के सुसंगत धारा के साथ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
वहीं थाना क्षेत्र के घघरी गांव निवासी आशीष जायसवाल व चंदन जायसवाल के विरुद्ध एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यावाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया की अवैध खनन कर बालु का परिवहन करने वालो के विरूद्ध धूरकी पुलिस निरंतर कार्यावाई कर रही है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विगत तीन महीने मे धुरकी पुलिस ने दर्जनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गई है। उन्होने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार किसी भी हाल में चलने नही दिया जायेगा, यह छापामारी जारी रहेगी । आपको बता दें पुलिस की इस तरह के कारवाई से थाना क्षेत्र में बालू का अवैध काम करने वाले मे हड़कंप मचा हुआ है. इस छापामारी दल मे सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बीकू कुमार रजक, सहित सदलबल के साद जवान शामिल थे।