मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए पहले दिन उमड़ी धुरकी पंचायत सचिवालय मे महिलाओं की भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Munir Khan

Dhurki|Garhwa: झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का आवेदन ऑनलाइन कराने के लिए शनिवार को पहले दिन सदर पंचायत सचिवालय धुरकी मे 21 वर्ष से लेकर पचास वर्ष तक की महिलाओ की उमड़ी भीड़।

वहीं इससे पुर्व पंचायत सचिवालय मे लगी शिविर का उद्घाटन बीडीओ जुल्फिकार अंसारी सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी राजस्व उपनिरीक्षक शशिकांत विश्वकर्मा राहुल कुमार तथा वार्ड सदस्यों ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ ने उद्घाटन के बाद पंचायत सचिवालय मे आवेदन करने के लिए उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सहारा देने के लिए इस योजना को बनाया है।

उन्होने कहा की झारखंड राज्य की महिलाएं जिनकी उम्र 21 से लेकर 50 तक है उनको इस योजना के तहत सरकार के द्वारा ₹1000 हर महिने दिया जाएगा यानी कि साल भर में उन्हें इस योजना के तहत ₹12000 मिलेगा। बीडीओ ने कहा की आवेदन को ऑनलाइन इंट्री कराने के लिए तीन अगस्त से लेकर दस अगस्त तक तिथी निर्धारित की गई है। वहीं सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी ने कहा की योजना का लाभ पाने के लिए 21 से 50 वर्ष उम्र की महिलाओं का झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है।

और लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ-साथ झारखंड राज्य सरकार से राशनकार्ड धारी परिवार होना अनिवार्य है। उन्होने कहा की इसका लाभ लेने के लिए अपने पंचायत गांव व टोले के अंतर्गत अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र से इसका आवेदन करने के लिए संपर्क करें।

इसके बाद आधार कार्ड, रासनकार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र एवं एक पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ आवेदन मे संलग्न कर सीधे पंचायत सचिवालय मे ऑनलाइन इंट्री करा सकते हैं। मुखिया ने लोगो से आग्रह किया है की मुख्यमंत्री मइयां सम्मान निधी के लिए शिविर का आयोजन तीन अगस्त से शुरू कर दिया गया है और अगली तारीख दस अगस्त तक यह शिविर जारी रहेगा इसलिए अफरा-तफरी की की संभावना नही है लोग एक सप्ताह के अंदर आवेदन जमा कर सकते हैं। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी, संध्या रानी, सेविका रिजवाना खातुन, रेहाना खातुन सहित वार्ड सदस्य व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!