Dhurki|Garhwa: धुरकी प्रखंड क्षेत्र करवा पहाड़ गांव स्थित राज्य किय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे विद्यालय प्रबंधन समिती के पुनर्गठन के मंगलवार को चुने गए प्रबंधन समिती के नए अध्यक्ष गुलाब हुसैन अंसारी उपाध्यक्ष सरीता देवी व संयोजिका लीला देवी विद्यालय के सचिव सुनील कुमार को ग्रामीणो ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिती के नए अध्यक्ष गुलाब हुसैन अंसारी ने कहा की ग्रामीणो ने जो विश्वास और भरोसा जताकर मुझे विद्यालय का अध्यक्ष चुना है, उसपर वह पुरी इमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होने कहा विद्यालय के रखरखाव से लेकर पठन-पाठन तक वह अपने विद्यालय मे भरपूर सहयोग करेंगे। समय-समय पर सभी प्रबंधन समिती के सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगे एवं गांव के सभी बच्चों के नामांकन कराने और नियमित रूप से विद्यालय मे पढ़ाई कराने के लिए वह जागरूक भी करेंगे। इस दौरान बीडीसी कुर्बान अंसारी, शिक्षक मो एजाज आलाम, प्रमुख पांडेय ग्रामीण महबूब अंसारी, शमशाद अंसारी, रियाज अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, वीरेंद्र भुइयां, विद्यावत्ती देवी, कौशल्या देवी, राजेश कोरवा, सलेहा खातुन, रोजैशा बीबी, रामप्रसाद भुइयां, उर्तीमा देवी व गिरीजा देवी सहित
1 thought on “विद्यालय प्रबंधन समिति के चुने गए अध्यक्ष और सदस्यों को किया गया सम्मानित”
gDafjMsePb