टाटीदीरी मे झारखंड मुक्ति मोर्च के मिलन समारोह मे बीडीसी सहित एक सौ लोग हुए पार्टी मे शामिल ताहिर अंसारी दीपक प्रताप देव ने किया स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया जैसे-जैसे बढ़ रही है उसी तरह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र मे कांटे की टक्कर से चुनाव मैदान मे उतरे दो दिग्गज झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनंत प्रताप देव जिनका सीधा मुकाबला बीजेपी के भानु प्रताप शाही से है.

रविवार को धुरकी प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत मे पुर्वनिर्धारित कार्यक्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन समारोह मे टाटीदीरी पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधी संजय यादव सहित एक सौ की संख्या मे महिला पुरूष विभिन्न पार्टी को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा मे शामिल हो गए. शामिल हुए सभी लोगो को नेता ताहिर अंसारी व दीपक प्रताप देव ने पार्टी का गमछा और माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए दीपक प्रताप देव ने कहा की गत चार माह पहले टाटीदीरी पंचायत के वृद्ध चटपटी साव की आसमयिक मृत्यु निर्माणाधीन सड़क के ग्रेडर मशीन की चपेट मे आने से हूई थी, उन्होने कहा की

उन्हें जैसे ही इसकी सुचना मिली वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार से पांच लाख रूपये मुआवजा दिलाने का काम किया था, देव ने कहा की टाटीदीरी पंचायत के लोग इसबार परिवर्तन मे सहयोग करें और अनंत प्रताप देव के तीर-धनुष निशान पर वोट करें. वहीं नेता ताहिर अंसारी ने कहा की टाटीदीरी पंचायत उनका घर आंगन है वह जब-जब विधानसभा चुनाव मे लड़े तब-तब टाटीदीरी पंचायत के लोग उन्हें अपना भाइ बेटा समझकर उनका बढ़चढ़कर सहयोग किया था, ताहिर अंसारी ने कहा इस क्षेत्र के पंद्रह वर्षों के विधायक से जब जनता हिसाब मांगती है तब वह धर्म और संप्रदाय की बात कर मुद्दों

को और अपने पंद्रह वर्ष के कार्यकाल से ध्यान भटकाते हैं. उन्होने कहा की इसबार चुनाव मे हमलोग अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को इस क्षेत्र का विधायक बनाने के लिए एक हुए हैं. उन्होने टाटीदीरी की जनता से अपील करते हुए कहा की इसबार परिवर्तन का साथ दें, उन्होने यह भी कहा की छोटे राजा चार बार चुनाव लड़े एकबार जीते वह भी चार बार चुनाव लड़े और चारो बार हारे उन्होने जनता से अह्वान करते हुए कहा की बार-बार सीर्फ हमलोग हारते रहें इसबार अनंत प्रताप देव को अपना आशीर्वाद और समर्थन दिजिए.

वहीं इस दौरान विभिन्न पार्टी को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा मे शामिल होने वाले राजकुमार यादव, भारतीय आदिम जनजाती परिषद के सुरेश कोरवा, कृष्णा भुइयां उर्फ देहाती, नंदू साव, हरिहर सिंह, रामनाथ सिंह, अवतार राम, सुर्यदेव सिंह, ललन यादव, रामदेनी भुइयां, संतोष साव सहित काफी संख्या मे महिला पुरूष शामिल थे. सभा का संचालन धीरेंद्र यादव ने किया मौके पर लक्षमण यादव, इसराइल खान, उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव, जानकी सिंह मुखिया सगुनी राम, उमेश राम, शैलेश यादव सहित जेएमएम कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!