रमना पुलिस ने किया अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त दो गिरफ्तार पुलिस उपाधीक्षक ने प्रेस-कांफ्रेंस कर दी जानकार
रमना थाना के समिप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित बनाई गई चेक-पोस्ट मे पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार को सात अलग-अलग ब्रांड के कुल दो लाख उनचालीस हजार आठ सौ सतर रूपये का अंग्रेजी शराब के साथ टाटा सफारी वाहन को जब्ती सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध मे बंशीधरनगर अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्रनरायण सिंह मजिस्ट्रेट विकास कुमार ने प्रेस-कांफ्रेंस कर जानकारी दी है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की रमना सामुदायिक अस्पताल के सामने अस्थाई चेकपोस्ट के समीप बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सफारी पर लदी अलग अलग पेटीयों में सात ब्रांडों के कुल 2 लाख 39 हजार 870 रुपए मुल्य के अंग्रेजी शराब के साथ वाहन को जब्त कर लिया है. वही वाहन चालक बिहार के करजा नौबतपुर थाना निवासी करन कुमार और नालंदा जिला के के चण्डी थाना क्षेत्र निवासी सनी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सीओं सह दंडाधिकरी विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों के द्वारा उत्तर प्रदेश से लग्जरी वाहन के माध्यम से अंग्रेजी शराब झारखंड लाया जा रहा है. वही सूचना के आलोक में रमना अस्पताल के समीप एनएच 75 पर सीओ विकास कुमार ,थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी और पुलिस बल के जवानों के सहयोग से वाहन जांच अभियान लगाया गया. जांच के क्रम मे श्री बंशीधर नगर की ओर से आ रहे संदिग्ध सफारी गाड़ी को रोक कर जांच किया गया तो गाडी में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के साथ चालक और एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जांच के दौरान वाहन पर लदी शराब के कागजात नही दिखाने के स्थिति में दोनो को हिरसत मे लेते हुए थाना लाया गया जहा जांच पड़ताल और आवश्यक प्रक्रिया को पुरा करने के बाद जेल भेज दिया गया। आपको बता दें झारखंड मे विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जबसे आदर्श अचार संहिंता लागू हुआ है तबसे पुलिस को लगातार अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी जा रही है. वहीं प्रेस-कांफ्रेंस मे इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह एवं वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के अलावे पुअनि चन्देश्वर राय,सअनि सुरेद्र कुमार,विरेद्र कुमार,राकेश कुमार आरक्षी हरिशचंद्र भगत व रविशंकर प्रजापति शामिल थे।