धुरकी पुलिस ने अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को भंडार गांव से किया जब्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पुलिस ने अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को भंडार गांव से किया जब्त


Dhurki|Garhwa: पुलिस ने अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को भंडार गांव से किया जब्त धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार मे पुलिस ने एक अवैध रूप से बालु लदे ट्रैक्टर को परिवहन करते हुए रविवार को जब्त कर लिया है.

उपेंद्र कुमार थाना प्रभारी धुरकी
उपेंद्र कुमार थाना प्रभारी धुरकी
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को तड़के सुबह चार बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, इसके बाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव के साथ शस्त्र बल के जवानों भेजा, इसके बाद सोनालिका ट्रैक्टर मे अवैध बालु का परिवहन करते हुए जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया की उक्त ट्रैक्टर का चालक पूलिस को देखकर और अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर खड़ा कर भाग गया.
अवैध बालु लदा जब्त ट्रैक्टर
अवैध बालु लदा जब्त ट्रैक्टर
वहीं उक्त अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया और अग्रिम कार्यावाई के लिए जिला खनन अधिकारी को पत्राचार कर दिया है. थाना प्रभारी ने कहा की बालु के अवैध खनन परिवहन करने पर पुलिस इसी तरह निरंतर कार्यावाई करेगी.

Leave a Comment

error: Content is protected !!