उपस्वास्थ केंद्र खुटिया मे मुखिया ने बीटीटी,स्वास्थ्य सहिया के साथ किया बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

                 रिपोर्ट|गुलाम मोहम्मद|

Dhurki|Garhwa: धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत में खुटिया उप स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ एवं मुखिया नजारा बीबी की अध्यक्षता में जन आरोग्य समिति का गठन किया गया। इस समिति में अध्यक्ष के रूप में मुखिया नजारा बीबी को बनाया गया। तो वहीं स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपाध्यक्ष बनाया गया, तथा सचिव उपस्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी सजल नन्दी को चुना गया।

इस समिति को गठन करने से स्वास्थ केंद्र का सेवाओं को सुनिश्चित करने में सहयोग करेगा जन आरोग्य समिति के लिए निर्धारित कुछ मुख्य कार्य भी है। गुणवत्तापूर्ण विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करना। सेंटर के भवन, उपकरणों के साफ-सफाई के साथ उनका रख-रखाव और सुरक्षा सुनिश्चित कराना। परिसर के दुरूपयोग को रोकना। अनटाइड फंड के प्रबंधन एवं उसका बेहतर उपयोग करना। समुदाय स्पर पर स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं आउटरिच पर उपलब्ध सेवाओं में सुधार के लिए वीएचएसएनडी के माध्यम से सामुदायिक कार्रवाई को नेतृत्व प्रदान करना गैर सरकारी संगठनों से संसाधानों को जुटाने के साथ सीएसआर फंड की निधियों के माध्यम से सेंटर पर सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना। साथ ही, सेवाओं और सुविधाओं का प्रचार प्रसार कराना। स्वास्थ्य योजना बनाने में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को सुविधा और सहायता प्रदान करना। सेंटर पर उपलब्ध सेवाओं की सूची सिटीजन चार्टर के रूप में प्रदर्शित कराना। सेटर में सुरक्षित पेयजल, गुणवत्ता वाले आहार, कूड़े मुक्त परिसर, स्वच्छ शौचालय, साफ सादर, सुव्यवस्थित प्रतीक्षा क्षेत्र, अच्छी सुरक्षा बायोमेडिकल अपशिष्ट व नियमित अपशिष्ट निपटान और परिसर का स्वच्छ रखरखाव सुनिश्चित करना सूची के अनुसार मेडिसिन व डायग्नोस्टिक सेंटर पर उपलब्ध कराना लाभुकों अनुकूल सेंटर के कर्मचारियों में बेहतर व्यवहार की संस्कृति व जवाबदेही के प्रति निरंतर उन्मुखीकरण करना यह सुनिश्चित करना कि सेंटर में स्वास्थ्य सेवा के लिए कोई फीस या शुल्क नहीं लिया जाए सक्रिय प्रयास और नियमित फॉलोअप द्वारा यह सुनिश्चित करना कि समुदाय के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को सेंटर में स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने में कोई बाधा ना आए और कोई भी सेवाओं से वंचित न रहे विभिन्न महिला समूह के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों में लैंगिक समानता और उनके स्वास्थ्य के मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सेवाओं और अधिकारों के संबंध में समुदाय को जागरूक करना गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की उपलब्धता के लिए शिकायत निवारण मंच के रूप में कार्य करना ।।इस मौके पर उपस्थित मुखिया नजारा बीबी, मुखिया पति इस्लाम खांन, शिक्षक इकबाल खान, ए एनम किरण कुमारी,एमपी डब्लू बिनोद राम,स्वास्थ्य सहिया सरोज कुमारी,गुलाबपति देवी, ग्रामीण दिलदार अंसारी सहित वरिष्ठ ग्रामीण लोग मौजूद थे।

1 thought on “उपस्वास्थ केंद्र खुटिया मे मुखिया ने बीटीटी,स्वास्थ्य सहिया के साथ किया बैठक”

Leave a Comment

error: Content is protected !!