Dhurki Garhwa|धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ जुल्फिकार अंसारी के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी.
जिसमे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार प्रखंड के सभी बैंकों के प्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख शांति देवी सभी मुखिया जनप्रतिनिधि जेएसपीएल के कर्मी पेयजल स्वच्छता विभाग, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सभी प्रज्ञा केंद्र के संचालक एवं प्रखंड व अंचल कर्मी बैठक में शामिल हुए.बैठक में बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मईंया समान योजना एवं फुले वाई सावित्री योजना को समय पर लागू करें. उन्होंने बताया कि इसके लिए आगामी 3 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रखंड के सभी आठो पंचायत में शिविर की तिथि निर्धारित करते हुए पंचायत बार फॉर्म कलेक्ट करने का निर्देश दिया. और कहा कि 21 वर्ष से 50 वर्ष तक के सभी योग्य महिलाओं को फॉर्म भरकर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचायें इसके लिए सिविर आयोजित कर अपने अपने पंचायत में फॉर्म भरना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी है या बैंक में खाता नहीं खुले है तो नजदीक के बैंकों में खाता खुलवाकर इसका लाभ दिलायें ताकि सरकार का उद्देश्य पूरा हो और जरूरतमंदों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी दलाल व बिचौलिया के झांसे में ना आए हमारे कर्मी फॉर्म कलेक्ट कर करने के शिविर लगायेंगे जिसके माध्यम से आवेदन दे योग्य लाभुकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा है कि यदि विचौलिया व दलाल किसी तरह का लोगों को ठगने का काम करेंगे तो उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.