धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड अंतर्गत धोबनी गांव निवासी पत्रकार कृष्णा यादव की दादी का शनिवार को निधन हो गया है। उनके निधन के बाद धोबनी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
पत्रकार कृष्णा यादव उर्फ टाइगर ने बताया की उनकी 95 वर्षीय वृद्ध दादी मुस्नी कुंवर गत एक महिने से अस्वस्थ चल रहीं थीं। वहीं शनिवार को मुस्नी कुंवर अपने पिछे तीन बेटे रामचंद्र यादव, भोलानाथ यादव व सबसे छोटे योगेंद्र यादव सहित कुल पोता पांच और पोती सात सहित पुरा भरा-पुरा परिवार को छोड़कर चल बसीं जिसके बाद परिजन और गांव मे शोक की लहर है।