करवापहाड़ का युवक पलायन कर गया था सुरत रास्ते मे ट्रेन से गिरकर हुई दर्दनाक मौत, शव घर लाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र के करवापहाड़ गांव के 19 वर्षीय एक युवक की इटारसी रेलवे ट्रैक पर गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार को हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करवा पहाड़ गांव निवासी इश्हाक अंसारी का 19 वर्षीय बेटा अजमेरूद्दीन अंसारी, अपने घर से विगत एक माह पहले रोजगार के लिए गुजरात के सुरत शहर मे अपने गांव घर से पलायन कर गया था।

मृतक 19 वर्षीय युवक अजमेरूद्दीन अंसारी
मृतक 19 वर्षीय युवक अजमेरूद्दीन अंसारी

आपको बता दें धुरकी प्रखंड से यह कोइ नई खबर नही है, प्रत्येक महिने धुरकी प्रखंड के किसी न किसी गांव के नवजवान युवक का मौत रोजगार के लिए पलायन कर काम करने गए गुजरात, बैंगलोर, महाराष्ट्र इत्यादि बड़े शहरों से एंबुलेंस मे डेट बाॅडी शव आने का सिलसिला इसी तरह अनवरत जारी है। वहीं यह घटना के बाद मृतक युवक के घर मुसीबत का सबसे बड़ा पहाड़ टुट पड़ा है। वहीं मृतक युवक के परिजन अत्यंत ही गरीब हैं। इधर शव खबर लिखे जाने तक इटारसी थाना मे पड़ा हूआ है। मृतक युवक के परिजनो ने प्रशासन से शव को घर तक पहुंचाने के लिए गुहार लगाई है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!