पांच घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद ठेकेदार ने परिजनो को पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव के समक्ष सौपा चेक पुलिस ने शव को भेजा अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुनीर खान|धुरकी: धुरकी अंबाखोरया नगरउटारी निर्माणाधीन पथ मे ग्रेडर मशीन से 65 वर्षीय वृद्ध की सोमवार को घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना धुरकी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के निकट हुई है, सड़क निर्माण का कार्य करा रहे एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड का ग्रेडर मशीन सुबह 11 बजे धुरकी थाना से

लेकर प्रखंड मुख्यालय कर्पुरी चौक तक मेटल व डस्ट जीएसबी को सड़क पर बिछाने और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा था। इसी क्रम मे टाटीदीरी गांव निवासी महेश साव उर्फ चटपटी साव रोजाना दिनचर्या की तरह अपने टीवीएस मोपेड से चावल गेंहू की खरीद बिक्री करने के लिए वह अपने घर से धुरकी आए थे। तभी प्रखंड मुख्यालय के निकट ग्रेडर से सड़क निर्माण का काम चल

रहा था और चलते ग्रेडर के पिछे से वह जैसे ही क्राॅस करने लगे तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क पर मोपेड के साथ गिरे और इसी क्रम मे ग्रेडर ने उन्हें बीच सड़क पर ही कुचल दिया और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर इस घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने धुरकी नगरउटारी मुख्यालय पथ को दोनो तरफ से जाम कर दिया और मृतक महेश साव के परिजनो को पांच लाख रूपये अविलंब मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगो समझा-बुझाकर सबसे पहले सड़क जाम को तत्काल ख़त्म कराया। वही हो हंगामे के बाद पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव व दीपक प्रताप देव भी घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क निर्माण का कार्य करा रहे एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड के ठेकेदार से मृतक के परिजनो को अविलंब पांच लाख रूपये मुआवजा की मांग की इसके बाद संवेदक के प्रतिनिधी कमल सिंह ने तत्काल पांच लाख रूपये मुआवजा देने के लिए कंपनी से बातचीत कर तैयार हो गए इसके बाद मृतक के परिजन और पुलिस के समक्ष डेढ़ लाख रूपये नकद व साढ़े तीन लाख का चेक परिजनो को सौपा और शेष राशी एक सप्ताह के अंदर देने के लिए समय मांगा। इधर हो-हंगामा के छः घंटे बाद शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, मुखिया महबूब अंसारी, सगुनी राम, बीडीसी सुरेंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, अखिलेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!