जनसंख्या नियंत्रण की रोकथाम के लिए सीएचसी धुरकी मे परिवार नियोजन पखवाड़ा मे 45 महिलाओ का किया गया बांध्याकरन।
धुरकी|गढ़वा: धुरकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 43 महिलाओं को बंध्याकरण डा गौतम कुमार यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों की सहयोग से किया है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर गौतम ने बताया कि हम लोग सरकार के निर्देशानुसार जिला के दिए गए लक्ष्य के अनुरूप महिलाओं को बंध्याकरण करने के लिए कैंप लगाकर महिलाओ का सफल बांध्याकरन कर रहेे हैं। वही इसमें इच्छुक महिलाओं को पहले पंजीकृत किया जाता है इसके बाद उनके स्वास्थ्य की जांच होती है और सब कुछ ठीक-ठाक रहने पर महिला को निर्धारित समय पर बंध्याकरण कर पुनः स्वास्थ्य जांच कर घर भेजा जाता है। उन्होने बताया कि इस वर्ष अभितक 305 महिलाओं को बंध्याकरण किया गया है जो लक्ष्य के अनुरूप है, आगे भी यह काम किया जाएखा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दिए जाने वाली सारी सुविधाएं भी बंध्याकरण किए गये महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच के अनुरूप हम लोग जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर इसी पद्धति से काम करते हैं जिससे परिवार नियोजन का जहां बढ़ावा मिले वहीं अन्य महिलाओं में जागरूकता भी आए इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं। इसमें हमारे प्रभारी गढ़वा जिला के सीएस के अलावे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर रत्नेश कुमार का भी मार्गदर्शन रहता है इस काम में सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल रहते हैं।