पलामू अनुसुचित जाति सुरक्षित सीट से भाजपा के तीसरे बार बीडी राम बनाए गए हैं उम्मीदवार।
भारतीय जनता पार्टी ने पलामू सुरक्षित सीट से सांसद के लिए बीडी राम पर तीसरी बार जताया भरोसा,दो बार सांसद रह चुके हैं बीडी राम।
सगमा/धुरकी: पलामू लोक सभा अनुसुचित जाति सुरक्षित सीट के सिटिंग सांसद व तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विष्णुदयाल राम ने रविवारी को धुरकी व सगमा प्रखंड मे डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से 24 अप्रैल को अपने नामांकन मे डाल्टनगंज चलने की अपील की है।
उन्होने कहा कि भाजपा के द्वारा मुझे तीसरी बार पलामू लोक सभा सुरक्षित सीट से मुझे तीसरी बार आप सबका सांसद उम्मीदवार बनाया गया हूं। उन्होने कहा की उन्होने पुर्व मे दो बार सांसद पलामू की जनता ने चुनकर देश के सबसे बड़े सदन मे भेजने का काम किया है, इसके लिए मै पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता का कर्जदार हूं। उन्होने कहा की वह अपने दस वर्षों के कार्यकाल मे इस क्षेत्र के लिए जो भी कार्य किए हैं वह सबके सामने है। उन्होने कहा की सड़क सिचाई पेयजल स्वास्थ्य बिजली और सभी तरह के कार्यों को उन्होने इस क्षेत्र के लोगो के भलाई के लिए किया है। उन्होने डोर-टू-डोर सगमा और धुरकी प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे पहुंचकर सभी लोगों से 24 अप्रैल को डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होने कहा की मुझे अपने क्षेत्र की जनता पर भरोसा और विश्वास है कि 24 अप्रैल के दिन मेरे नामांकन में शामिल होकर उन्हें तीसरी बार आशीर्वाद देने का काम करेंगे। इसके अलावा वीडी राम ने यह भी कहा की 13 मई को मतदान के दिन वह अपने बुथ के अध्यक्षों से कहा सबसे पहले मतदान के बाद जलपान का संकल्प कर कमल छाप के ऊपर बटन दबाने के लिए आया हूं। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो प्रदेश के वरिष्ठ नेता सारदा महेस प्रताप देव, जिला उपाध्यक्ष उमेंद्र यादव, इंद्रमणि जायसवाल, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम श्री बंसीधर नगर के प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार लोहिया धुरकी के मंडल अध्यक्ष प्रताप जयसवाल सगमा मंडल अध्यक्ष कुमार यादव सगमा के प्रतिनिधि प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव प्रतिनिधि प्रतिनिधि धर्मजीत यादव भंडारी ठाकुर राजेस के प्रतिनिधि सखीचंद प्रजापति पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद तिवारी समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।