बीडीओ और मुखिया ने अबुआ आवास योजना के लिए धुरकी मे लाभुक के घर पहुंचकर किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बीडीओ ने आवास के लिए लाभुक के घर पहुंचकर
अबुआ आवास के लाभुक के घर निरीक्षण करते बीडीओ और मुखिया 
धुरकी|गढ़वा, धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार समिती के निकट भुइयां टोला व ठेकहा मे जरूरतमंद व घर विहिन लाभुको के घर बुधवार को बीडीओ जुल्फिकार अंसारी मुखिया महबूब अंसारी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने लाभुक से पारिवारिक विवरण और रोजगार से संबंधित जानकारी प्राप्त की। वही बीडीओ ने बताया की जो लोग घर विहीन हैं अथवा अतिवृष्टि के कारण उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है वैसे जरूरतमंदो को आवास की सुची से प्राथमिकता के तह सबसे पहले मकान बनाने के लिए उन्हें अबुआ आवास उपलब्ध कराना है। वहीं बीडीओ ने कहा की सरकार की महत्वकांक्षी अबुआ आवास योजना मे किसी प्रकार की गड़बड़ी नही हो, इसका मुख्य रूप से ख्याल रखा जा रहा है। बीडीओ ने कहा की सरकार गरीब असहाय व घरविहीन को मकान उपलब्ध कराएगी और समाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रखंड स्तरीय प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होने लाभुक से कहा की आवास को जितना जल्दी हो सके बनाएं और उसमे अपने परिवार और बाल बच्चो के साथ सुरक्षित रहें। वही बीडीओ ने कहा की वैसे लोग जिन्हें आवास की शख्त जरूरत है वैसे लोगो ने सरकार आपके द्वार शिविर मे आवेदन दिया था, इसके बाद आवेदन के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति की पहचान कर उन्हें आवास मुहैया कराया जा रहा है। बीडीओ ने ग्रामीणो को जागरूक कर कहा की कोइ भी गांव का भोला-भाला व्यक्ति आवास मे नाम जोड़ने और आवास का लाभ दिलाने के लिए अगर पैसो की मांग करे तब वह बेधड़क उनसे शिकायत करें कार्यावाई निश्चित होगी। इस दौरान अंचल निरीक्षक विकास कुमार पंचायत सेवक छवी सिंह अंचल के अमीन इकबाल अंसारी ग्रामीण बेलाल अंसारी एनाएतुल्लाह अंसारी रफीक अंसारी दस्तगीर अंसारी एकरार अंसारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!