टीएडी न्यूज|धुरकी: गढ़वा डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने गुरुवार को धुरकी प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड अंतर्गत सभी बुथ के बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक मे बीडीओ ने सर्वप्रथम प्रखंड के सभी 51 बुथ के बीएलओ से बुथ पर उपलब्ध पेयजल शौचालय लाइट इत्यादी के संबंध मे बारी-बारी से वस्तु स्थिती का बीडीओ ने जायजा लिया।
वही इस दौरान सभी बीएलओ ने अपने-अपने बुथ के संबंध मे मुलभुत सुविधाओं का किसिने ने कमी बताया तो किसी ने कहा की पेयजल की सूविधा मरम्मत के अभाव मे कम है। वहीं बीडीओ ने वैसे बुथ जहां पर पेयजल शौचालय की कमी मिली उस गजह को नोट किया। बीडीओ ने कहा की मतदान की तिथी से एक दिन पहले सभी बुथो पर मतदान कर्मी पुलिस सुरक्षा बल काफी संख्या मे पहुंचेंगे, जिन्हें निर्धारित रूट मार्ग के माध्यम से उन्हें बुथों तक सुरक्षित पहुंचाने मे सभी बीएलओ सुपरवाइजर अपनी भुमिका पुरी जिम्मेदारी के साथ उठाएंगे। वहीं बीडीओ ने कहा की बुथों पर शत-प्रतिशत मतदान वोटिंग कराने के लिए सभी मतदाता को हमारी एक टीम वोटिंग से पहले उन्हें जागरूक करेंगे, और वोट देने के लिए जागरूकता नुक्कड नाटक क्वीज प्रतियोगिता के माध्यम से वोटर को जागरूक करने के लिए नोडल जीतेंद्र कुमार सभी गांव मे रैली मतदाता जनजागरूकता अभियान निकालेंगे। बीडीओ ने कहा की मतदान करना सबसे पहला काम है। वही बैठक मे बीडीओ ने सभी बुथो पर हरहाल मे पेयजल मुलभुत सुविधा बहाल रखने के लिए बीएलओ और सुपरवाइजर को दिशा-निर्देश दिया है। बैठक मे बीपीआरओ चंद्रकिशोर, नोडल जीतेंद्र कुमार, जेई लव कुमार सिंह, पंचायत सेवक छवी सिंह, अजय कुमार, शिक्षक आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका सहित अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे।