Dhurki|Garhwa: धुरकी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख शांति देवी की उपस्थिति में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी। इसके बाद बीडीओ ने बारी-बारी से मैराथन बैठक की जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई. इस दौरान बैठक में बीडीओ ने प्रखंड के सभी ऑठो पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की. वहीं रविवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए भी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ समीक्षा की.
बैठक में कृषि बीमा से संबंधित प्रखंड के सभी किसानों को जागरुक कर निर्धारित समय पर आवेदन देने को लेकर कहा गया. इस दौरान बीडीओ ने पंचायत समिति के सदस्यों के साथ प्रखंड में चल रहे विकास योजना का भी समीक्षा किया. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर लगने वाला सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास मंईंयां सम्मान योजना, राजस्व से संबंधित, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अलावे पंचायत में जन उपयोगी योजना जो छूट गये हैं वैसे मूलभूत समस्याओं को सरकार आपके द्वार के तीसरे फेज में हम लोग इसे ले ले ताकि पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सके. और सरकार का उद्देश्य भी पूरा हो. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रत्नेश कुमार, ए एस आई बीकू कुमार रजक ,पेयजल स्वच्छता विभाग की जेई अजीत कुमार, मनरेगा एई ज़हान अंसारी एवं जेई नीतीश कुमार व लव कुमार, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, के अलावा प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ सभी प्रखंड कर्मी सह अंचल कर्मी बैठक में शामिल थे