हाजी नइमुल हक डिग्री कालेज धुरकी मे बीडीओ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाजी नइमुल हक डीग्री कालेज मे शुक्रवार को मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता अभियान बीडीओ जुल्फिकार अंसारी के नेतृत्व मे जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान बीडीओ ने उन छात्र-छात्राओ को जिनका नाम मतदाता सुची दर्ज हो चुका है, उनको मतदान के लिए प्रेरित किया। बीडीओ ने कहा की पहले मतदान फिर जलपान करें। मतदान करना आपका मौलिक अधिकार है आप अपने मतदान का सही प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

इस दौरान कॉलेज मे बीपीआरओ चंद्रकिशोर के द्वारा मतदाता को क्वीज प्रतियोगिता के माध्यम से नाम अंकित कराने से लेकर बुथ पर वोट देने तक की संपुर्ण जानकारी प्रतियोगिता के माध्यम से दी गई। जिसमे सांप और सीढ़ी व भुलभुलैया का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड सहायक फैयाज खान, पंचायत सेवक जगदीश राम, कालेज के लेखापाल जमाल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!