बीडीओ ने केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा विभागीय कर्मियों के साथ की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विभागीय कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करते बीडीओ
धुरकी प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ ने किया बैठक

बीडीओ ने के केंद्र व राज्य सरकार की सभी विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

धुरकी|गढ़वा, धुरकी प्रखंड कार्यालय परिसर के मिटिंग हाॅल मे बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने मंगलवार को ब्लाॅक प्रमुख शांती देवी मुखिया बैंकर्स समिती, प्रधानमंत्री आवास अबुआ आवास, सरकार आपके द्वार व भारत संकल्प यात्रा की बैठक बैक-टु-बैक मैराथन रूप से समीक्षा की। बीडीओ ने विभागीय मैराथन समीक्षा के दौरान कहा की सर्वप्रथम अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ योग्य जरूरतमंद को देने मे किसी प्रकार की कोताही लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बीडीओ ने यह भी कहा की आवास योजना मे स्वीकृती दिलाने सूची मे नाम अंकित करने के एवज मे पैसा लेन-देन व भ्रष्टाचार की शिकायत आने के बाद निश्चित रूप से कड़ी कार्यावाई की जाएगी। बीडीओ ने समीक्षा के क्रम मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे ग्रामीणो के द्वारा आए हुए सभी आवेदन को ऑनलाइन सूचीबद्ध करने के लिए संबंधित जवाबदेह कर्मियों को निर्देश दिया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की पहल

वही इसके बाद बीडीओ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे मे कहा की केंद्रीय योजनाओं का लाभ कौन-कौन से ग्रामीण को मिल रहे हैं और विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे मे बीडीओ ने कहा की यह केंद्र सरकार की पहल है जिसमे ग्रामीणो को आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा पीएम स्वनिधि जैसी योजनाओ के बारे मे जनजागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वयन की गतिविधी पर नजर रखने के लिए कहा। वहीं इसके बाद ब्लाॅक लेवल बैंकर्स समिती की समीक्षा मे बीडीओ ने बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा की किसानो को केसीसी लोन देने के लिए लक्ष्य अनुरूप आवेदन को स्वीकृत कर अधिक से अधिक किसानो को लाभान्वित करें।

प्रधानमंत्री फाॅर्मलाइजेशन माइक्रो प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना से लाभान्वित करने के लिए बीडीओ ने लोगो को जागरूक करने के लिए दिए निर्देश।

 

वही प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन माइक्रो प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना PMFME के तहत केंद्र सरकार ने व्यवसाय करने के लिए इच्छुक आवेदक को दस लाख रूपये तक बैंको से लोन देने का योजना बनाइ गइ है। इसके लिए बैंकर्स के साथ समन्वय बनाकर इसका लाभ ग्रामीणो को जागरूक लोगो को देने के लिए निर्देश दिए हैं। बीडीओ ने इस संबंध मे लघु उद्योग विभाग के कर्मियो को बैंकर्स के साथ मिलजुलकर बेहतर समन्वय स्थापित कर लोगो को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे जागरूक कर आच्छादित करने के लिए कहा।

किसानो को केसीसी लोन देने मे बैंक नही बर्तें कोताही-बीडीओ

बीडीओ ने समीक्षा के दौरान कहा की जो बैंक किसानो को लोन देने मे रूची नही दिखाएंगे तब उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुसंशा कर उपायुक्त को वह लिखेंगे।

समीक्षा बैठक मे एलडीएम भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक व झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक और सभी जनप्रतिनिधी रहे उपस्थित।

इस समीक्षा बैठक मे उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव एलडीएम इंदुभुषण लाल, लघु उद्योग विभाग के प्रवीण मिश्र भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक व मुखिया महबूब अंसारी, शंभु गुप्ता, अंचल निरीक्षक विकास कुमार राजस्व उपनिरीक्षक शशिकांत विश्वकर्मा ब्लाॅक कॉर्डिनेटर जीतेंद्र कुमार मनिष कुमार पंचायत सेवक छवी सिंह सहित प्रखंड कर्मी अंचल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!