सदर पंचायत धुरकी के मुखिया महबूब अंसारी को बीडीओ ने किया सम्मानित।
धुरकी|गढ़वा, बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने सदर पंचायत धुरकी के मुखिया महबूब अंसारी को फुल माला से किया सम्मानित। बीडीओ ने कहा की मुखिया महबूब अंसारी प्रखंड स्तरीय प्रशासन के साथ अपने पंचायत मे बेहतर समन्वय बनाकर और सहयोग के साथ आम नागरिको का कार्यकलाप करने मे मुखिया का सराहनीय भुमिका है। बीडीओ ने मुखिया महबूब अंसारी को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर मे उपस्थित सभी अतिथियों के समक्ष जेएमएम नेता ताहिर अंसारी व स्वयं बीडीओ और सभी अतिथियों के हाथो फुल का माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया है। वही मुखिया महबूब अंसारी ने बीडीओ से सम्मानित होकर काफी खुश हुए, इस दौरान मुखिया ने टीएडी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा की वह पंचायत के मुखिया के अलावा प्रखंड मुख्यालय के सदर पंचायत के मुखिया है, और इस बाबत प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय मे वह हमेशा अपने पंचायत के नागरिको का काम मे सहयोग करने के अलावा अभी वर्तमान मे उन्होने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाकर वर्षों से लगे झाड़ी और पेड़ पौधो की देखभाल के साथ सफाई कराया है। वहीं बीडीओ ने उनके कार्यप्रणाली को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा और सराहना किया, मुखिया ने कहा की यह सम्मान उनका नही है संपुर्ण सदर पंचायत धुरकी के लोगो का है। इस दौरान प्रखंड कर्मी अंचल कर्मी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।