धुरकी|गढ़वा: प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय वन परिसर मे झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक मंगलवार को की गई। इस बैठक मे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता व प्रखंड अध्यक्ष ने चर्चा कर कहा की आगामी 30 नवंबर को मेराल प्रखंड के पेशका पंचायत सचिवालय मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन से प्रखंड इकाई के नेता व कार्यकर्ताओ ने पेशका पंचायत मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने और कार्यकर्ताओ तथा प्रखंड के लोगो को वाहन से लेकर जाने के लिए सहित विभिन्न बिंदुओ पर रणनीति तैयार की गई। इस संबंध मे जेएमएम नेता इसराइल खान ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होने से ग्रामीणो को भरपुर लाभ मिल रहा है। वहीं जो ग्रामीण कभी भी थाना कार्यालय अंचल कार्यालय प्रखंड कार्यालय व तमाम सभी विभाग के कार्यालय मे किसी भी कार्य के लिए जाना पड़ता था, तब वह नही जा पाते थे। उन्होने कहा की इसी वजह को देखकर मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित कर सभी सरकारी कर्मी, कर्मचारी व कार्यालय मे बैठने वाले अधिकारी को सुदुरवर्तीय गांव मे भेजकर ग्रामीणो की समस्याओ से अवगत होना और उसका निवारण करना सुनिश्चित किया है। उन्होने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम मे सभी जेएमएम कार्यकर्ता सहित आम आवाम को भी इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए अपील किया है। इस दौरान उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस के राजु चंद्रवंशी प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, साबीर अंसारी, इसलाम खान त्रिवेणी कोरवा, बसंत गोड़, रामभरोसा राम, शंभु सिंह, अख्तर अंसारी, उमेश राम, निवास यादव, असगर अंसारी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।