धुरकी|गढ़वा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान के विधानसभा चुनाव मे जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी को पुर्ण बहुमत मिलने के बाद धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पुरी चौक के निकट भारतीय जनता पार्टी प्रखंड इकाई के तत्वाधान मे रविवार को बम पटाखा फोड़कर और एकदुसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव रामप्रवेश गुप्ता, महिला मंडल की अध्यक्ष रीना देवी महामंत्री मंगल यादव ने कहा की देशभर के लोगो को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की निती रिती और विकास करने और देश के सभी वर्ग के लोगो को एक बराबर मान और सम्मान का ही यह नतीजा है। उन्होने कहा की देशभर मे लोगो को मोदी जी की कार्यप्रणाली और उनकी लोकप्रियता पसंद है। वहीं कांग्रेस की जहां जहां सरकार बनी है वहां पर लूट खसोट भ्रष्टाचार बढ़ा है। वहीं नेता और कार्यकर्ताओ ने कर्पुरी चौक से लेकर मुख्य पथ होते शिव मोड़ तक जुलुस निकालकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद बाबुलाल मरांडी व क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान। श्यामकिशोर विश्वकर्मा, अरुण कुमार, सहादत अंसारी, बलवंत यादव, रामविसुन राम, रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।