Ranchi: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. इस बैठक में कुल 63 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिनमें रांची में अनुसूचित जनजातियों के लिए 520 और अनुसूचित जाति के लिए 528 बेड का छात्रावास बनेगा। छात्रावासों के पोषण योजना 2024 में आंशिक संशोधन, जिसमें गैर सरकारी संस्थान सहित विभिन्न एजेंसी या कंपनी भी शामिल हो सकते हैं। पालना योजनी फिर से शुरू होगा।
सावित्रीबाई फुले किशोरी स्कीम योजना से अब निजी विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को भी जोड़ा जाएगा, आरक्षित सीटों पर ही योजना का लाभ मिलेगा। सरकारी स्कूल के 9 से 12 वर्ग के छात्रों को निशुल्क पोशाक के लिए राशि में 600 से बढ़कर 1200 किया गया। राजकीय आंगनबाड़ी के दो शौचालय और पेयजल की व्यवस्था होगी। शौचालय बनाने के लिए 35400 पेयजल व्यवस्था के लिए 200741 का प्रावधान किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मंत्री सहायकों का वेतन 43412 रुपए से बढ़कर 44900 कर दिया गया। मुख्यमंत्री मईंया योजना में 18 वर्ष लड़कियों को शामिल किया गया इससे 8 लाख अतिरिक्त बालिकाओं को मिलेगा लाभ अभी 48 लाख महिलाओं को मिल रहा है उसका लाभ।
सहायक पुलिस कर्मियों का दुर्घटना जीवन बीमा कराया जाएगा सहायक पुलिस कर्मियों को मानदेय बढ़ाकर 10000 से 13000 किया गया वहीं वर्दी भत्ता के रूप में 4000 रूपया सालाना मिलेगा। राज्य के दूध उत्पादकों के द्वारा मिल्क फेडरेशन को दिए जाने वाले दूध की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 3 से 5 रूपया किया गया और जल सहियाओं का मानदेय बढ़कर 1000 से 2000 रुपया हुआ है।