थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने जंगल मे पेड़ से लटके शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा सदर अस्पताल
चिनिया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
चिनिया|गढ़वा, चिनीयां निवासी मोग़ल सिंह का शव चिनिया केटोला चिखुरा पत्थर फटहवा जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झुलते शव को पुलिस ने रविवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मवेशी को लेकर चराने के लिए कुछ लोग फटहवा जंगल की तरफ गए थे इसी दौरान एक पेड़ पर चिनिया निवासी मोगल सिंह का शव जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था, वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा गया, वही इसकी सूचना आसपास के लोगों मे आग की तरह फैल गई। और देखते ही देखते उक्त घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई, वही पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की चिनिया के जंगल से मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ 50 वर्षीय मोगल सिंह का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की यह आत्महत्या लग रहा है, पुलिस छानबीन मे जुट गई है।