छोटे राजा का रथ यात्रा मे उमड़ा जनसैलाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Banshidhar Nagar|Garhwa: झारखंड मुक्ति मोर्चा से अनंत प्रताप देव अपना नामांकन करने के बाद सीधे बंशीधरनगर के गोसाईबाग मैदान मे पहुंचे. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

के सभा संबोधन के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव ने अपने मुख्य सहयोगी ताहिर अंसारी सोगरा बेगम दीपक प्रताप देव मानवेंद्र प्रताप देव के साथ फूलों से और पार्टी के झंडा बैनर पोस्टर कटआउट से सज-धजकर तैयार रथ पर चढ़े. वहीं रथ पर चढ़ने से पहले झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव ने बड़े ही भावपूर्ण अंदाज मे जुटी हजारों की भीड़ से उन्होने सबसे पहले अनुमती मांगा और कहा इसबार आपलोग भवनाथपुर विधानसभा

क्षेत्र मे बदलाव चाहते हैं न.. आपलोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं न..तब भीड़ से आवाज आई हमलोग बदलाव के लिए हैं तैयार आप हो जाइए रथ पर सवार. इसके बाद अनंत प्रताप देव अपने सहयोगियों के साथ रथ पर सवार हुए, वहीं रथ पर सवार होने के बाद रथ धीरे-धीरे गोसाईबाग के मैदान से निकलने लगा और इस रथ यात्रा मे शामिल हजारों लोगो ने छोटे राजा जिंदाबाद और हेमंत सोरेन जिंदाबाद ताहिर अंसारी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं रथ पर सवार अनंत प्रताप देव ताहिर अंसारी सोगरा बेगम दोनो

हाथों को जोड़कर मुख्य पथ मे लोगो को अभिवादन करने लगे, वहीं रथ को देखने के लिए लोगो मे काफी उत्सुकता भी देखी गई. रथ धीरे-धीरे चेचरीया नगरउटारी बस स्टैंड से होते हेन्हों मोड़ भवनाथपुर मोड़ तक पहुंचा. आपको बता दें छोटे राजा के नामांकन सभा मे जुटी भीड़ से मुख्य पथ मे जाम लग गया लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लगने लगी. नामांकन सभा मे जुटी भीड़ रथ के साथ चलने लगी, वहीं जिस रथ पर अनंत प्रताप देव सवार थे वह धीरे-धीरे भवनाथपुर मोड़ उनका रथ का काफिला पहुंचा. इस दौरान छोटे राजा ने लोगो से अपने लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को वोट करने के लिए अपील किया.

Leave a Comment

error: Content is protected !!