डंडई में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा गया, आत्महत्या की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dandai|Garhwa: डंडई थाना क्षेत्र के डंडई और लवाहीकलां सीमावर्ती तजेवा डोढा के समीप नवनिर्मित पक्का के घर में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा गया। युवक का नाम प्रकाश साव पिता स्वर्गीय अयोध्या साव उम्र लगभग 28 वर्ष ग्रामीणों ने बताया है।

फांसी के फंदे मे युवक का लटकता शव
फांसी के फंदे मे युवक का लटकता शव

जो बिशनपुरा थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव का स्थाई निवासी बताया जा रहा है। नवनिर्मित पक्का का घर उसी युवक का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6:00 बजे युवक के नवनिर्मित पक्का का घर के बगल में खेतों की जुताई की जा रही थी। उसी दरमियान जब दीवार से सटे खेत की जुताई की जा रही थी। तो घर के अंदर से बदबू सी महक आई। वहीं पर घर के बगल में ही वाहन संख्या JH14K-2225 ब्लैक ब्लू रंग का एक स्प्लेंडर प्लस बाइक पड़ी थी । जुताई के दौरान बाइक को हटाना था। तभी जुताई कर रहे लोगों ने बाइक हटाने के लिए दरवाजे खटखटाया परंतु देर तक भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। तभी बदबू आने की बात अन्य लोगों से कही गई और एक दूसरे को कहते-कहते बात फैल गई। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया। सूचना प्राप्त करते ही थाना प्रभारी जनार्दन राउत पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और दरवाजा के कील तोड़वाकर दरवाजा को खोला गया। घर के अंदर पाया गया कि एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है।घटना की खबर आसपास के मोहल्लों में आग की तरफ फैल गई और लोग घटना को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने लगे। फिलहाल पुलिस युवक के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की है। पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों ने बताया है कि युवक प्रकाश साव पिता स्वर्गीय अयोध्या साव बिशनपुरा थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव निवासी है। जो लगभग 1 वर्ष से जमीन खरीद कर पक्का का घर बनाकर तेजवा डोढा के समीप रह रहा था। घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिला की तजेवा डोढा के समीप एक पक्का घर से बदबू सी आ रही है। हम लोगों ने फौरन पहुंचा और दरवाजे की कील तोड़वाया। अंदर जाने के बाद पाया कि एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। फिलहाल उसके परिजनों को जानकारी दी गई है परिजन का आने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृश्यता आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!