टीएडी न्यूज|सगमा: धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव निवासी धनंजय राम के 5 वर्षीय पुत्री नितिया कुमारी का शव शुक्रवार को बग़ल के कुएं से बरामद किया गया है जानकारी अनुसार धनंजय राम के 5 वर्षीय पुत्री नितिया कुमारी गुरुवार को दोपहर 11 बजे से गायब थीं जो परिजनो ने पुरे दिन अगल बगल के कुएं के साथ साथ आस पास के इलाकों में काफी खोजबीन किया लेकिन नितियां कुमारी का कहीं पता नहीं चला जो गुमशुदगी के 19 घंटे बाद घर से लगभग चार सौ फीट के दुरी पे चारों तरफ से लगे अरहर के खेत के कुएं में शव को बरामद किया गया हलाकी परिजनों द्वारा गुरुवार को ही अगल बगल के सभी कुएं को खंगाला गया था लेकिन कहीं पता नहीं चला जब शुक्रवार को शुभह पूनह उक्त कुएं में देखा गया तो उक्त कुएं में बच्ची का शव तैरता हुआ देखा गया इधर बच्ची का शव कुएं में पड़े रहने की सुचना पर धुरकी थाना ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था जो शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है जो यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान हेतू अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शव बरामद में एसआई बीकू कुमार रजक, एएसआई वामन कुंडेला मौजूद थे। इधर मौत की सुचना पाकर पूर्व जिप सदस्य नन्द गोपाल यादव सगमा मुखिया तेजलाल राम उप प्रमुख अर्जुन पासवान उप मुखिया मंगलेश यादव देवचन्द्र यादव रामेश्वर यादव नन्दलाल साह रनधीर यादव विनय यादव अन्य सहित मौजूद थे।